BikanerEducationExclusive

आमुखीकरण कार्यशाला में मिली स्कूलों के खाते खोलने व आय व्यय को ऑनलाइन करने की जानकारी

0
(0)

बीकानेर। PFMS एवं प्रबंधन पोर्टल पर व्यय और अन्य मॉड्यूल अपडेसन के सम्बंध में सम्भाग स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बीकानेर द्वारा किया गया। आज दो चरण में आयोजित इस कार्यशाला में सुबह बीकानेर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर तथा दोपहर बाद चुरू सीकर ओर झुंझुनू जिले से समग्र शिक्षा के ADPC APC RP एवम लेखाकर्मी ने भाग लिया।

कार्यशाला का आरम्भ करते हुए उपस्थित सदस्यों एवम जयपुर मुख्यालय से पधारे अधिकारियों का स्वागत हेतराम सारण ने किया। संयुक्त निदेशक तेजा सिंह ने सदस्यों को स्कूलों में कैश बुक संधारण सही करवाने प्राप्त बजट का मद वार उपयोग सही व समय पर करवाने की बात पर जोर दिया। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर मुख्यालय से रामगोपाल पारीक वित्तीय सलाहकार ने आज की कार्यशाला के उद्देश्यों पर जोर देते हुए स्कूलों के खाते जल्द से जल्द खोलने, आय व्यय को ऑनलाइन कैसे किया जाना है आदि मुद्दों पर जानकारी दी। SBI जयपुर से नॉडल अधिकारी अमित मीणा ने बैंक में खाते खोलने की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। SBI बीकानेर के मुख्य प्रबंधक आसकरण लखारा ने सभी सदस्यों से स्कूलों द्वारा प्रस्तुत आधे अधूरे आवेदन पत्रों को सही कराने तथा आवश्यक दस्तावेज सम्बंधित बैंक में उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

रामचन्द्र विश्नोई सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ने वित्तिय सलाहकार पारीक का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर कैलाश बडगुजर सहायक परियोजना समन्वयक, पृथ्वीराज लेघा, शिव शंकर चौधरी, फारुख, रामदान चारण कार्यक्रम अधिकारी सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमावत, योगेश व्यास , योगेश श्रीमाली, घनश्याम खत्री, हिमांशु विश्नोई, दामोदर व गणेशलाल आदि उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply