BikanerEducationExclusive

57 बालक बालिकाओं के बने ‘बस पास’ और 55 को मिलेंगे अंग उपकरण

मेडिकल कम फंक्शन एसेसमेंट कैंप आयोजित

बीकानेर । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार 17 व 18 नवंबर को राजकीय नेत्रहीन छात्रावास विद्यालय बीकानेर में दो दिवसीय मेडिकल कम फंक्शन एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कुल 100 बालक बालिकाओं का पंजीकरण हुआ।
57 बालक बालिकाओं के बस पास बने हैं और 55 बच्चों का एलिम्को द्वारा चयन किया गया, जिनका आगामी अंग उपकरण वितरण कैंप के अंतर्गत उनको उपकरणों का वितरण कर लाभान्वित किया जाएगा।

इस अवसर पर पीबीएम हॉस्पिटल द्वारा गठित कमेटी के चिकित्सा दल जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं हेतु नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, अस्थि विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट आदि द्वारा गठित कमेटी से चयन किया गया। शिविर में एलिम्को दल से भी तीन डॉक्टर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शिव शंकर चौधरी, उमर फारूक, रामदान चारण एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा भुवनेश्वर साथ, प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद खान एवं समस्त संदर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन तथा सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमावत आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *