राजस्थान में आज रात 12 बजे से लागू होगा यह फैसला
जयपुर । आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर प्रदेशवासियों को आंशिक राहत दे दी है। इससे एक दिन पहले प्रदेश की सभी डिस्कॉम ने बिजली बिलों में 33 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज लगा कर जोर का झटका दिया था। जो पेट्रोल डीजल के दामों में कमी के बाद मामूली सुकून दे रहा है। आज गहलोत मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल / डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जाएगी। सीएम गहलोत ने ट्विटर एकाउंट पर ट्विट कर कहा कि इस कटौती से राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपए वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।

