BikanerCrimeExclusive

चोरी का वायरस, पुलिस ने दी डोज

पांचू व कोलायत थाने की अलग-अलग कार्रवाई

बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरी का वायरस फैलता ही जा रहा है। हालांकि पुलिस ऐसे चोरों को डोज भी दे रही है, लेकिन चोरों के हौसले बुलंद है। शायद चोर पुलिस की बुस्टर डोज से ही अंकुश में आएंगे। जिले में मंगलवार को पांचू व कोलायत थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है।

मोबाईल की दुकान से चोरी करने वाले दो नकबजन गिरफ्तार
पुलिस थाना पांचू ने कार्रवाई मोबाईल की दुकान से चोरी करने वाले दो नकबजन को सामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 2 नवम्बर को परिवादी ओमप्रकाश द्वारा कक्कू बस स्टेण्ड स्थित अपनी मोबाईल फोन की दुकान से 1 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल फोन व एसेसरीज चोरी करने की रिपोर्ट दी गई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरु की।
आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव द्वारा नकबजनी की वारदात को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक वृत नोखा नेम सिंह चौहान के सुपरविजन में थाने पर पुलिस थाना पांचू के थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्त में लिया गया। पुलिस टीम ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले नकबजन 1. गेनाराम पुत्र कुम्भाराम उम्र 31 वर्ष निवासी पुनासर पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर व 2. नारायणराम पुत्र कुम्भाराम उम्र 23 वर्ष निवासी पुनासर पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर चोरी किए गए मोबाइल फोन व एसेसरीज दोनों नकबजनों के कब्जे से बरामद की गई। नकबजनों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में विकास बिश्नोई पुनि थानाधिकारी, सुरेश कुमार एचसी, ओमप्रकाश कानि, रामनिवास कानि, कैलाश कानि 592, लक्ष्मण कानि व गौरव कानि शामिल थे।

दुकान (खोखें ) से रात्रि में चोरी की वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर । जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत महावीर प्रसाद शर्मा आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी सुषमा उनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 8 अक्टूबर को बस स्टेण्ड भेलू पर परिवादी कालूराम ब्राह्मण की दुकान से नकदी, किराणा सामान व गैस टंकी, चुल्हा आदि की चोरी की वारदात में आज कार्रवाई की गई। पुलिस ने साईसर रोही से दो अभियुक्त मांगीलाल पुत्र जसूराम जाति विश्नोई व मांगीलाल पुत्र लिक्ष्मणराम जाति विश्नोई निवासीगण साईसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया। पुछताछ पर अभियुक्तों से सामान की बरामदगी की और उन्हें अदालत में पेश किया गया। पुलिस टीम में आनन्द सिंह एचसी, सोमराज कानि, सुरेश कानि व विक्रम सिंह कानि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *