EducationExclusiveRajasthan

सीएम गहलोत ने शिक्षकों से पूछा, क्या आपको ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? गुरुजी एक स्वर में बोले ‘हां’

शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री के उड़े तोते

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा विभाग में पैसे लेकर तबादलों का खेल किस कदर हावी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से पूछा कि क्या आप से तबादलों के पैसे लिए जाते हैं? तो शिक्षा मंत्री के सामने ही इन शिक्षकों ने बिना डरे हामी भर दी। यानी उनसे तबादलों के पैसे लिए जाते हैं। यह देख कर एक बार तो सीएम और उनके बगल में बैठे राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सकते में आ गए लेकिन मुख्यमंत्री ने स्थिति को संभाला और जल्द ही इससे मुक्ति दिलाने की बात कही। शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से अपने भाषण के बीच में ही शिक्षकों से पूछा की क्या आपको ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? तो उपस्थित शिक्षकों ने बिना मौका गवाएं शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में ‘हां’कह दिया। और कहा हां हमें ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं। इसके बाद सीएम गहलोत शिक्षा मंत्री डोटासरा की तरफ देखते ही रह गए। सीएम शिक्षा मंत्री की तरफ देखते हुए बोले कि ‘कमाल है! बहुत दुख की बात है पैसे देकर शिक्षक पोस्टिंग करवाए। इसके लिए पॉलिसी बन जाए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *