BikanerReligious

आज गवरल चाली सासरिये

Bikaner News. लाॅक डाउन अवधि में कोरोना के खौफ के बीच सहमी-सहमी नाम मात्र की महिलाएं एवं युवतियां शुक्रवार को जस्सूसर गेट पहुंची। इस बार न ढोल ताशे थे और नहीं महिलाओं का वो समूह जिनके गीतों के मधुर स्वर माहौल में गूंजते थे। जो भी आई केवल बाइक पर आई और तुरन्त फुरन्त निकल गई। हालांकि की ओर से मनाही थी, लेकिन क्या कहकर वहां तक पहुंची कुछ कह नहीं सकते। यहां प्रशासन के निर्देशों की पालना सभी को करनी चाहिए। हमने यह वीडियो सुबह ही ले ली थी, लेकिन अपलोड करने के लिए रात होने का इंतजार किया ताकि वीडियो देखकर और महिलाएं व युवतियां नहीं पहुँच जाए। एक आग्रह करना चाहूंगा कि बीकानेर की सुरक्षा के लिए सभी नागरिक गंभीरता दिखाएं। Girls & Women with mask. it was relief-able.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *