बीमार बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की अधिकारियों ने ली सुध
– 20 दिसंबर से सड़क निर्माण शुरू करवाने का किया वादा
बीकानेर। करीब एक दशक से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का इस वर्ष नवम्बर माह की 13 तारीख को जाकर भाग्योदय हुआ। क्षेत्र की किसी ने सुध तो ली। वरना अब तक तो यहां के उद्यमी जर्जर सड़कों, जमीन सुंघते बिजली पोल, सड़ांध मारते सीवरेज सिस्टम को ही नियती मान चुके थे।
शनिवार को एडीएम सिटी अरूण शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजु नैन गोदारा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रिय प्रबन्धक प्रवीण गुप्ता ने बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशान्त कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक और सचिव गौरव माथुर के साथ संपूर्ण बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को क्षेत्र की विभिन्न समस्याऐं जैसे सड़कों की जर्जर अवस्था, बंद पड़ी रोड लाइट, नालियों की स्थिति एवं सिल्ट न उठना और पानी लीकेज संबधित सभी समस्याओं को विस्तार रूप से अवगत करवाया गया।
अध्यक्ष प्रशांत कंसल ने बताया कि अधिकारियों द्वारा यह स्वीकार किया गया कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति वाकई चिंताजनक हैं। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि नाली रिपेयर और अन्य समस्याओं का निस्तारण जल्दी ही कर दिया जाएगा। अधिकारियों द्वारा कमिट किया गया कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की सभी रोड लाइटें 30 नवम्बर 2021 तक पूर्णतया चालू हो जाएगी और 20 दिसम्बर से पहले सड़कों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अब देखना यह है कि ये अधिकारी अपने वादों पर कितने खरें उतरते हैं।