BikanerBusinessExclusive

आशाजनक है गांवो में कृषि एवं औषधीय क्षेत्र में प्रगति

– उद्योग केन्द्र व रीको के अधिकारियों ने कृष्णा ऑर्गेनिक फार्म हाउस का किया निरक्षण

बीकानेर । नापासर कल्याणसर मार्ग पर रामा कृष्णा ऑर्गेनिक फार्म हाउस पर आज औद्योगिक क्षेत्र, कृषि विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ‘कृषि क्षेत्र में और कैसे सुधार कर सकते है’ विषयक चर्चा की गयी।

रामा कृष्णा ऑर्गेनिक के दीनदयाल झंवर ने कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य अलग अलग काश्तकारों, खेतिहरों को अलग अलग जैविक खेती पर जोर देना है। साथ ही खेती में आजीविका के बहुत से साधन है। हमने अपने फार्म हाउस में 2000 पौधे अंजीर के, आँवला के 100 पौधे, सेजन के 500 पौधे, अश्वगंधा, खजूर आदि साथ अन्य औषधीय पौधे लगाए हैं।

अधिकारियों में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, रीको वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेन्द्र गुप्ता, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल, के के मेहता कृषि विभाग के डॉ उदय भान एवं रामा कृष्णा ऑर्गेनिक फार्म हाउस के दीनदयाल झंवर, वासुदेव झंवर ,बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचन्द आसोपा, गिरिजा शंकर आसोपा, सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया, बाबूलाल मोहता नापासर रीको उद्योग संघ के किशन लाल मोहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *