आप आठवीं पास हो तो इन व्यावसायिक प्रशिक्षण में ले सकती हैं प्रवेश
राजकीय महिला आईटीआई में प्रवेश 16 नवम्बर तक
बीकानेर, 12 नवंबर। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-22 के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत बिना प्रशिक्षण शुल्क के प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर (ऑफलाइन) आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं।
दसवीं उत्तीर्ण प्रवेशार्थी कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोगामिंग असिस्टेंट (कोपा), स्टेनो हिन्दी एवं फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्रोसेसर तथा आठवीं उत्तीर्ण प्रवेशार्थी स्विंग टेक्नोलॉजी एवं सरफेस ऑनरमेन्टल टेक्निकस (एम्ब्रॉईडरी) व्यवसायों के लिए 16 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E-Mitra kiosk के माध्यम से कर सकते हैं।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की अधीक्षक मोनिका गोदारा ने बताया कि प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट http://livelihoods.rajasthan.gov.in पर अथवा संस्थान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।