शिक्षा की ताकत भविष्य को बना सकती है बेहतर
– राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
– जरूरतमंद बच्चों को जूते, अध्ययन सामग्री देकर किया प्रोत्साहित
बीकानेर। आर. एल.जी. फाउंडेशन की टीम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों अशोक नगर, सुदर्शना नगर, घड़सीसर आदि में जाकर बच्चों व महिलाओं को शिक्षा का महत्व समझाया गया।
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, रतन टाटा आदि महान हस्तियों के उदाहरण देकर समझाया की कि कैसे शिक्षा ग्रहण कर वो सब साधारण से असाधारण बने व मिसाल कायम करी। भविष्य उज्जवल बनाना तो पढ़ाई अवश्य करें। हम चाहते ये बच्चे भी शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके।
नीति शर्मा व अनुश्री गौड़ ने बताया अगर महिलाएं शिक्षित होगी तो अपने अधिकारों के प्रति सजग रहेंगी। रमेश सियोता व सुरेंद्र जोशी ने कहा कि शिक्षित लोग एक शिक्षित समाज बनाएंगे जहां भेदभाव, जातिवाद और बुरे कर्मों की कोई जगह नहीं होगी। वीरेंद्र राजगुरु, श्री कृष्ण, पुखराज मेघवाल ने बच्चों को कई शिक्षा संबंधी खेल खिलाएं।
संस्थान द्वारा पुरस्कार में खेल के विजेता नंगे पैर खड़े नन्हे बच्चों को जूते,चप्पल, सैंडल, अध्ययन सामग्री इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पढ़ाई में इच्छुक बच्चों व महिलाओं को आगे भी यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया गया।