शहर में अन्नकूट महोत्सव की धूम,मंदिरों में सजी 56 भोग की झांकी
बीकानेर। शहर में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव की धूम है। शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। जस्सूसर गेट बाहर स्थित श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में हर वर्ष की भांति अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
पुजारी पंडित चन्द्र सेवग ने बताया कि भगवान लक्ष्मीनाथ व लक्ष्मी जी एवं भक्त प्रहलाद की महाआरती की। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में शहर के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।
कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से दीपावली पर्व के बाद लाभ पंचमी पर मंगलवार को भगवान श्रीगणेश को अन्नकूट का भोग लगाया। ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया कि सात बजे भगवान गणेश जी के भोग के बाद महाआरती में स्वर्णकार समाज के भाई बंधुओं ने देश समाज की खुशहाली की मनोकामना की प्रार्थना की सभी भक्तजनों ने अन्नकूट महा प्रसादी को ग्रहण किया ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया की स्वर्णकार समाज की संस्थाओं के पदाधिकारि भी इस प्रसादी में शामिल हुए व प्रसाद वितरण व्यवस्था में पूर्ण रुप से कोरोना वायरस की पालना के तहत व्यवस्था की।