रक्तवीर तरूण ने प्लेट्लेट्स से दिया अनजान को जीवनदान
बीकानेर । एक अनजान जरूरतमंद व्यक्ति के लिए रक्तवीर तरूण पारीक ने मंगलवार को अपनी प्लेट्लेट्स का दान देकर जीवन बचाने में अनुकरणीय सहयोग किया है।
सरदारशहर( चूरू ) से आएं एक व्यक्ति के लिए ‘बी पॉजिटिव प्लेट्लेट्स’ की अति आवश्यकता हुई। इस पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र इन्द्र कुमार चाण्डक ने रक्तवीरों से आह्वान किया। तब नियमित रक्तदाता तरूण पारीक ने अपनी सहमति प्रदान की और तुरन्त जीवन ज्योति ब्लड बैंक पहुँचकर एसडीपी संबंधित जांच करवाई। सब टेस्ट में पास हो जाने पर तरूण ने समिति से अपना प्रथम एसडीपी डोनेशन एक जरूरतमन्द भाई के लिए दिया।
इस दौरान समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा और जीवन ज्योति ब्लड बैंक के इंचार्ज कमल सक्सेना, जयप्रकाश मूंधड़ा और दीवान सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहें।