BikanerCrimeExclusive

अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना नापासर की कार्रवाई

– आरोपी के कब्जे से 8 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किए बरामद

बीकानेर। नापासर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आई.पी.एस. के निकट सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया व वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर के निर्देशानुसार थाना नापासर की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। टीम ने आज अभियुक्त भूर सिंह पुत्र हणुत सिंह जाति राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी कल्याणसर पुलिस थाना नापासर को कच्चा रास्ता कल्याणसर एक पीले रंग के प्लास्टिक कट्टा में अवैध डोडा पोस्त कुल वजन 8 किलोग्राम सहित गिरफ्तार किया है। अवैध डोडा पोस्त को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी शेरुणा रामचन्द्र उप निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है।

ये थे पुलिस टीम में

जगदीश पाण्डर थानाधिकारी, किशनलाल कानि., सुशील कुमार कानि., सुरेन्द्र कानि., श्रीमती किरण कंवर मकानि., मो. आरिफ डीआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *