मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना में मांगे आवेदन
बीकानेर, 9 नवंबर। पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र के उद्यमियों को कोविड महामारी के कारण हुई आर्थिक हानि से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की एक उप योजना के रूप में मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना प्रारम्भ की गई है।
जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत पर्यटन उद्यमियों को 25 लाख रुपये तक के ऋण ब्याज पर 3 वर्ष के लिए 9 प्रतिशत ब्याज पर उद्योग विभाग द्वारा दिया जावेगा। योजना की अवधि 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2024 तक है। योजनान्तर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। योजनान्तर्गत शेष सभी प्रावधान, नियम, शर्तें एवं आवेदन करने की प्रक्रिया ‘मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना’ के अनुरूप रहेगी। आवेदक आवेदन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन कर सकते हैं तथा योजना से संबंधित अधिक जानकारी कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त कर सकता हैं।