BikanerCrimeExclusive

1155 पेटी अवैध देशी शराब से भरे ट्रक सहित एक गिरफ्तार

– पुलिस थाना नाल की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर । आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार आईपीएस व पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध हथकड शराब व मंदिरा के उत्पादन भंडारण व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आईपीएस अति पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार इन्दौलिया के निर्देशन व आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर पवन भदौरीया के निकट सुपरविजन में आज सड़क आम बाइपास सडक नजदीक कावनी चौराहा रोही नाल रोड पर नाकाबंदी की गयी।

नाकाबंदी के दौरान मुखबीर के जरिए बाबुलाल सउनि को सूचना मिली जिस पर बाबुलाल ने पुलिस थाना नाल के थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण को बताया कि एक 12 चक्का ट्रक पर तिरपाल बंधा हुआ है। उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई हैं। ट्रक नाल बाईपास सड़क से जैसलमेर की तरफ जा रहा है। इस पर तुरन्त नाकाबंदी की जाकर पकड़ा जा सकता है। तब थानाधिकारी विक्रमसिहं चारण बाबूलाल सउनि गोपीचंद सउनि, पांचाराम हैडकानि, अजीत सिंह कानि, दिनेश कुमार, रामचरण डीआर रामकुमार सहित बोलेरो में बाइपास सड़क नजदीक कावनी चौराहा रोही नाल पहुंचे और नाकाबंदी शुरू की।

नाकाबंदी के दौरान गंगानगर की तरफ से ट्रक आया जिसको इशारा देकर रुकवाया व ट्रक की तलाशी ली गई तो शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिस पर ट्रक चालक डूंगरराम पुत्र गोरधनराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी पनौरिया पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर को रोका। उससे ट्रक में भरी शराब को अपने कब्जे में रखने के लिए कोई लाइसेंस व परमिट को लेकर पूछा। इस पर उसने अपने पास कोई लाइसेंस व परमिट नहीं होना बताया। इस पर अवैध शराब की 1155 पेटियों व ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही मुल्जिम डूंगरराम को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान करने के बाद अवैध कारोबार के रैकेट में लिप्त अन्य व्यक्तियों को नामजद कर कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। मुल्जिम को आइन्दा न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड हासिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *