मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र ने पीबीएम अस्पताल के विकास कार्य के लिए दिया 60 लाख रूपए का योगदान
बीकानेर, 2 नवंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 5वें बैच के विद्यार्थी तथा रानी बाजार निवासी डॉ. सोमदत्त मेहता ने अपने माता-पिता की याद में पीबीएम अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए 60 लाख रुपए की राशि का योगदान दिया है।
डॉ मेहता 1974 से यूनाइटेड किंगडम में चिकित्सक थे व सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने यह नेक कार्य करने का निर्णय लिया।
पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही ने बताया कि इस राशि से पीबीएम अस्पताल के जनाना चिकित्सालय में स्थित डबल्यू कॉटेज व सोनोग्राफी रूम का मरम्मत, निशुल्क दवा वितरण केंद्र में मरम्मत, एंबुलेंस के लिए कक्ष व बाथरूम का मरम्मत, मरीजों के रिकॉर्ड रूम का निर्माण, मर्दाना चिकित्सालय के एक्स वार्ड में बाथरूम व डॉक्टरों के चेंबर्स व बाथरूम का मरम्मत का कार्य, ए आर टी सेंटर के मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए डॉ मेहता का आभार व्यक्त किया है।
धनवंतरि जयंती पर किया धनवंतरि पूजन, वैद्यराज सम्मान से विभूषित हुए चिकित्सक
बीकानेर, 2 नवंबर। राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय द्वारा मंगलवार को धनवंतरि जयंती के अवसर पर भगवान धनवंतरि का पूजन किया गया। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 12 चिकित्सकों को वैद्यराज सम्मान से विभूषित किया गया। सम्मानित होने वालों में डाॅ. गोपाल बिट्ठू, डाॅ. संजू शर्मा, डाॅ. ज्योति चावला, डाॅ. दीपिका शर्मा आदि को वैद्यराज शामिल रहे। इस दौरान चिकित्सालय द्वारा आयोजित आरोग्य सप्ताह का समापन हुआ। यह सप्ताह चरक फार्मा के सहयोग से 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. नरेन्द्र कुमार शर्मा ने की। उन्होंने दिनचर्या एवं ऋतुचर्या की जानकारी दी। अधीक्षक डाॅ. मधुमाला शर्मा ने बताया कि आरोग्य सप्ताह के तहत 27 अक्टूबर को पंचवटी कार्यक्रम के तहत पांच प्रकार के पौधे रोपित किए गए। वहीं 28 और 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम, 30 को विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 31 को स्वास्थ्य संरक्षण शिविर लगाया गया। इसी प्रकार 1 नवंबर को चिकित्सालय परिसर में कार्मिकों ने श्रमदान किया। चरक फार्मा के एएसएम विकास आचार्य ने आभार जताया।