बीकानेर में आज एक साथ आए इतने पाॅजीटिव मरीजों ने बढ़ाई चिंता
– सभी कोरोना पाॅजीटिव एक ही इलाके के
So many positive patients who came together in Bikaner today raised concern
– All corona positives from the same area
- A 9-year-old girl is also positive among the patients
बीकानेर। बीकानेर में आज एक साथ आए पॉजिटिव मरीजों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में रविवार को 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। ये सभी मरीज बीकानेर के करणी नगर इलाके के हैं। इसमें एक 9 साल की बालिका भी शामिल है।
आज जाए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने जता दिया है कि बीकानेर से अभी कोरोना गया नहीं है। इसलिए आमजन को सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोना आदि की सख्ती से पालना जारी रखनी होगी। आज जाए चार पॉजिटिव मरीजों के साथ ही बीकानेर में एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है। 👇 इस इलाके मिले पॉजिटिव
62 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARNI NAGAR BKN
65 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARNI NAGAR BKN
38 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARNI NAGAR BKN
9 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARNI NAGAR BKN