BikanerReligious

कोरोना से निपटने को लेकर क्या कह रहा है यह ब्राह्मण पंडित

बीकानेर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए तथा लोकडाउन अवधि में अपनों को घरों तक रोकने के लिए सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। बुधवार से नवरात्रा शुरू हो रहे हैं और लोग घरों पर शक्ति की साधना करें। इससे लोकडाउन में घर में रूकेे रहने के नियम की पालना हो सकेगी तथा आमजन का आत्मबल भी मजबूत हो सकेगा। यहां बारहगुवाड़ चैIक निवासी पंडित कन्हैयालाल पुरोहित उर्फ कैनी का कहना है कि विष्व पर आई हुई इस महामारी में सभी अपने अपने तरीके से सहयोगी बने हुए हैं। स्वास्थ्य कर्मी, डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया कर्मी सभी कोई न कोई रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे में एक ब्राह्मण पंडित होने के नाते मेरे सभी बीकानेर के पंडित मित्रों से जो नवरात्रा के उपलक्ष्य में बीकानेर से बाहर या यहीं पर अपने यजमानों के कल्याण के लिए पाठ पूजा हवन आदि करते हैं तो उनसे प्रार्थना है कि इस नवरात्रा को लगभग सभी को घर पर ही रहना पड़ रहा है तो क्यों न अपना भी सहयोग इस विपदा को दूर करने के लिए करें। क्योंकि हमारी सनातन परम्परा में शक्ति की आराधना सभी संकटों को दूर करने के लिए मानी गई हैं तो हम सभी ब्राह्मणों का कर्तव्य बनता है कि अपने घरों में अपनी अपनी श्रद्धा शक्ति से जितना हो सके उनके लिए आराधना करें, पाठ, पूजन, हवन व कीर्तन करें जिससे इन सभी को शक्ति मिले और इस संकट से पूरा विष्व, भारत, हमारा बीकानेर मां करणी की कृपा से जल्द बाहर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *