दीपावली पर बीकानेर नगरसेठ के दरबार में हो ये व्यवस्थाएं
बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव एवं आयुक्त नगर निगम अभिषेक खन्ना से मिला और लक्ष्मीनाथ मंदिर (नगरसेठ) में दीपावली पर लाइट डेकोरेशन, पुलिस व सफाई व्यवस्था को लेकर आग्रह किया। कच्छावा ने बताया कि धनतेरस ( 02 नवम्बर), रूप चतुर्दशी (3 नवम्बर), दीपावली (4 नवम्बर) तथा गोर्वधन पूजा (5 नवम्बर) त्यौहारों पर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में लाइट डेकोरेशन करने, पर्याप्त पुलिस व सफाई व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया है।
शिष्टमण्डल ने अधिकारियों को बताया कि बीकानेर शहर के हजारों श्रद्धालु इस लक्ष्मीनाथ मंदिर में सपरिवार र्दान करने आते हैं। अतः मन्दिर परिसर में लाइट डेकोरेशन, तथा आस-पास क्षेत्र में ट्रेफिक पुलिस, महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था जाए।
साथ ही शिष्टमण्डल ने नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना से मिलकर दीपावली के इन त्योहारों पर श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर, पार्क परिसर, टाॅयलेट्स एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर निवेदन किया। सभी अधिकारियों ने दीपावली पर अच्छी व्यवस्थाएं करने के लिए आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल में सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, अशोक जसमतिया, विनोद महात्मा, महेन्द्र सोनी, हरिप्रकाश जोशी तथा शिवप्रकाश सोनी आदि शामिल थे।