बीकानेर में हांफता हांफता डूब रहा है कोरोना वायरस
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस बुरी तरह से हांफ रहा है और डूबने के कगार पर है। जानकारों का मानना है कि यह पूरी तरह से दफन तभी होगा जब यहां की पब्लिक 100 फीसदी वैक्सीनेट हो जाएगी तथा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसे निर्देशों की पालना करती रहे। सीएमएचओ कार्यालय की रिपोर्ट को माने तो बीकानेर में एक मरीज के रिकवर होने से कल तक 2 एक्टिव पाॅजीटिव केस ही शेष रहे थे।


देखें कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट 26-10-2021👇
कुल सेम्पल- 537
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 2
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 02
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट