BikanerExclusiveSociety

तुलसी समाधि स्थल पर स्वागत से अभिभूत हुए रेल अधिकारी प्रमोद कुमार जैन

बीकानेर । नॉर्दर्न वेस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर प्रमोद कुमार जैन सपत्निक शनिवार रात को गंगाशहर स्थित आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान पधारे ।

संस्थान के अध्यक्ष महावीर रांका सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जैन दंपत्ति का स्वागत अभिनंदन किया । रांका ने परिसर का संपूर्ण भ्रमण करवाते हुए समाधि स्थल, प्रवचन कक्ष, ध्यान कक्ष, लाइब्रेरी, फोटो गैलरी, नव निर्मित ऑफिस आदि सभी जगहों की विस्तृत जानकारी दी ।

संस्थान के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र डाकलिया ने बताया कि बीकानेर में अति व्यस्ततम आधिकारिक विजिट के बावजूद समय निकालकर जैन रात 8 बजे समाधि स्थल पहुंचे और पत्नी सहित परिसर की हर एक चीज को बड़ी बारीकी से देखा और अपनी सभी प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान पाया । लगभग एक घंटे तक वहां रहे जैन दंपत्ति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुनः जल्द से जल्द बीकानेर आने का आश्वासन दिया । विजिटर्स बुक में अपने विचार भी लिखे । संस्था द्वारा जैन पताका पहनाकर और गुरुदेव तुलसी का प्रतीक चिन्ह चांदी का सिक्का देकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्थान के मानकचंद सामसुखा, किशन बेद, दीपक आंचलिया, धर्मेंद्र डाकलिया, राजेंद्र पारख पूरे समय उपस्थित रहे और संस्थान की गतिविधियों और प्रकल्पों की विस्तार से जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *