फोन पे यूजर्स को अब देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
नई दिल्ली। फोन पे यूजर्स को अब मोबाइल रिचार्ज करने पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वॉलमार्ट समूह की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ट्रांजेक्शन पर यह नियम लागू किया है।
यूजर्स को प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपए से 100 रुपए के रिचार्ज पर 1 रुपए और 100 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज पर 2 रुपए देने होंगे। इस तरह फोनपे UPI आधारित ट्रांजेक्शन पर चार्ज लेने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप बन गई है।