BikanerBusinessEducationExclusiveSociety

10वीं बोर्ड में 80% प्राप्तांक वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी 3 हजार की नकद छात्रवृति

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा ने किए पंखे भेंट
– शाला में क्लब द्वारा होगा जलमंदिर का भी निर्माण
बीकानेर, 22 अक्टूबर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा पवनपुरी दक्षिण विस्तार मे संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सुविधार्थ चार पेडस्टल पंखें भेंट किए गए।

कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा क्लब को पंखों सहित विभिन्न आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा, डॉ संदीप खरे ने त्वरित पूर्ति करते हुए आवश्यक चार पेडस्टल पंखे उपलब्ध करवा दिये।

भेंट कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शाला शिक्षक व प्रबंधन समिति के रवि आचार्य ने जल मंदिर की भी महत्ती आवश्यकता बताई जिसे क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा, सचिव पंकज पारीक, पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, संयोजक गोपाल अग्रवाल, डॉ संदीप खरे, ऋषि धामू, उज्जवल गोलछा ने क्लब की ओर से जिम्मेदारी लेते हुए अतिशीघ्र इसके निर्माण की घोषणा की।

क्लब सचिव पंकज पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही विद्यार्थियों की हौसला अफजाई हेतु संयोजक गोपाल अग्रवाल ने इस शाला में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 3000 की नकद छात्रवृत्ति पुरस्कार की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान रोटे आनन्द आचार्य, डॉ संदीप खरे ने विद्यार्थियों प्रेरक व्याख्यान दिया तथा रोटरी के क्रियाकलापों के बारे मे भी बताया।

इस दौरान वरिष्ठ अध्यापिका विमला मीणा, शिक्षक नेता रवि आचार्य, संतोष पुनिया,किरण कवर,अरविन्द जैन,विजय व्यास,विभा महृषि,सरिता मीना तनेजा,नीलम शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *