AdministrationBikanerEducationExclusive

कल से दो दिन बीकानेर संभाग में रहेगी नेटबंदी

0
(0)

बीकानेर । कल से दो दिन बीकानेर संभाग में नेटबंदी रहेगी। संभाग के जिला मजिस्ट्रेट्, बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ द्वारा संभागीय आयुक्त को अवगत कराया है कि 23 व 24 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा – 2021 में जिलो में काफी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा एवं अर्न्तजिला आवागमन भी होगा। इस दौरान फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाहे, पेपर लीक की अफवाहे आदि से कानून व्यवस्था बिगडने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अतः इन परिस्थितियों को देखते हुए संभागीय आयुक्त भँवर लाल मेहरा ने कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु गृह (ग्रुप – 9 ) विभाग, जयपुर के आदेश 02.09.2017 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक सुरक्षा (Public Safety) एवं लोक आपात (Public Emergency) के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के संपूर्ण क्षेत्र में 2G/3G/4G / Data, Internet Service, Bulk SMS/MMS,Whatsapp, Facebook, Twitter and other Social Media by Internet Service Providers (Except voice call of
all landline, mobile phone, all lease line and broadband hospital, bank and industries छोड़कर) को 23 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तथा 24 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तक अस्थाई रूप से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
आयुक्त मेहरा ने नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवेहलना नहीं करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबन्धात्मक आदेश का उल्लघंन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा। मेहरा ने यह आदेश 22 अक्टूबर को जारी किया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply