BikanerExclusive

फिर मत कहना पहले पता होता तो आज ही कर लेते जरूरी काम


बीकानेर, 20 अक्टूबर। कई बार हम बहुत से काम किन्हीं कारणों से सुबह पर टाल देते है और होता यह है कि सुबह सुबह बिजली ही नहीं होती। तब अफसोस होता और दिमाग में आता काश पहले पता होता तो कल ही कर लेते ये काम।

कल अफसोस ना हो इसलिए बता दें कि विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के कारण गुरुवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि करमीसर रोड डी-1, बिश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बगीची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर सी, डी, एफ, बहानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों का श्मशान, गजनेर रोड, मुरलीधर कॉलोनी सेक्टर नंबर 3, आश्रम के पास, श्रीराम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारण पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स, वैशालीपुरम, 220 केवी जीएसएस, द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ एरिया, फीडर न.1 आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *