BikanerBusiness

लाॅक डाउन अवधि में खुली रहेगी फल-सब्जी एवं अनाज मंडी

0
(0)

बीकानेर। कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर प्रदेश में 22 से 31 मार्च तक की लाॅकडाउन अवधि में फल-सब्जी एवं अनाज मंडी को कुछ खास सावधानियों के साथ खुला रखा जा सकता है। इस संबंध में कृषि विपणन निदेषालय ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों एवं मंडी सचिवों को एक पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि लाॅकडाउन आदेश अनाज, फल एवं सब्जी मंडियों पर लागू नहीं होंगे। इससे जाहिर है कि प्रदेष की समस्त कृषि उपज मंडियां पूर्वानुसार खुली रहेगी, लेकिन सावधानी की दृष्टि से मंडी सचिव को पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये दिए निर्दे
सभी जिला कलक्टरों के निर्देशन में आवष्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न, फल-सब्जी, दलहन-तिलहन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित करें एवं उनके निर्देषानुसार मंडियों का संचालन किया जाए। मंडी प्रांगणों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्त सावधानियां बरती जाए। व्यापार संघ किसान व मजदूर संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर मंडी प्रांगणों में अधिक भीड़ न हो, इसके लिए उपाय करने होंगे। मंडी प्रांगणों में समुचित स्वच्छता सुनिष्चित करनी होगी एवं परिसर का नगरीय निकायों से व मंडी स्तर पर सेनिटाइजेशन सुनिष्चित किया जाए। किसान कलेवI केन्टीन को बंद रखा जाए। व्यापारी, मजदूरों व आगन्तुकों को मुंह पर मास्क लगे होने चाहिए। कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के लिए लाउड स्पीकर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाउंस करवाना होगा। वहीं मंडी प्रांगण में जागरूकता की दृष्टि से पर्याप्त बैनर, हाॅर्डिंग्स आदि लगाए जाए। सार्वजनिक सुविधाओं यथा शौचालय, प्याऊ, कार्यालय आदि के परिसरों में स्वच्छता की व्यवस्था होना जरूरी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply