BikanerBusinessExclusive

अब बिना डिलीवरी बॉय रखें आप भी करवा पाएंगे अपने सामान की होम डिलीवरी

बीकानेर । माय लोकल अड्डा एप्लीकेशन ने दिवाली को देखते हुए बीकानेर के सभी सेलर्स के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है जिसमे सभी सेलर्स आसानी से अपने ग्राहकों के घरों तक उनका खरीदा हुआ सामान डिलीवर करवा पाएंगे।

इस सुविधा के बारे में माय लोकल अड्डा के सेल्स हेड खेमचंद सोनी ने बताया कि यह होम डिलीवरी की सुविधा हमने बीकानेर के सभी सेलर्स की डिमांड को मद्देनजर रखते हुए शुरू की है जिसका लाभ बीकानेर के वे सभी सेलर्स उठा सकते हैं जिनके कस्टमर उनसे होम डिलीवरी की डिमांड करते हैं और दुकानदार को डिलीवरी बॉय ना होने के कारण मना करना पड़ता है।

खेमचंद सोनी ने बताया कि सेलर्स ग्राहकों की होम डिलीवरी की मांग आने पर माय लोकल अड्डा एप्प के माध्यम से या माय लोकल अड्डा टीम को +91-723-2000-723 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप करके अपना पिक एंड ड्रॉप बुक करवा सकते हैं और ग्राहकों द्वारा ऑर्डर किये हुए सामान को अपने ग्राहकों के घरों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

आज ही download करें माय लोकल अड्डा एप्प –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

पैकेज व् अन्य सुविधाओं की जानकारी के लिए कॉल करें- +91-7230-00-3072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *