रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा के प्लेटलेट्स से रोशन हुई जिंदगी
– जीवन का 21 वां रक्तदान कर बने प्रेरक
बीकानेर । बीकानेर में इन दिनों डेंगू कहर डहा रहा है। ऐसे में पीड़ित में के रक्त में गिरती प्लेटलेट्स को सहारा देने वाले नायक की जरूरत होती है। कुछ शख्सियत ऐसी होती है जो प्लेटलेट्स एसडीपी दान से जीवनदान देकर किसी अनजान जीवन के नायक बन जाते हैं। ऐसी ही शख्सियत है बीकाणा ब्लडसेवा समिति के शहर मंत्री रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा। जिन्होंने एक अनजान मरीज के लिए अपना लाइव प्लेटलेट्स दान कर दिया।
शुक्रवार देर शाम को बीकानेर के ही एक डेंगू पीड़ित के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता हुई। इस पर बीकाणा ब्लडसेवा समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आह्वान किया। तब समिति के शहर मंत्री रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा ने पहल की। सभी टेस्ट में पूर्णतया पास होने पर आपने समिति से अपनी दूसरी प्लेटलेट्स के दान से एक जीवन बचाया। इसी के साथ बोहरा के जीवन का 21वां रक्तदान हुआ। इस दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक, गिरधर जोशी, संगीतकार भाई सूर्या पुरोहित उपस्थित रहें।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं रक्तदाताओं ने रक्तमित्र भानुप्रकाश बोहरा के इस नेक कार्य पर आभार व्यक्त किया।