BikanerExclusiveSports

अब 31 अक्टूबर तक किया जा सकेगा ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए पंजीयन

बीकानेर, 16 अक्टूबर। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है।

जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर एवं राज्य स्तर इन खेलों का आयोजन होना है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, कबड्डी, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग और खो-खो महिला वर्ग की स्पर्धाएं सभी स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। उन्होंने कहा की इससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा व गांव-गांव में खेलों का वातावरण बनेगा।

उन्होंने बताया कि https://panchayat.rajasthan.gov.in/KhelMahotsav/View/PlayerRegistrationRemote.html पर पंजीकरण करवाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *