मशीनों की कमी बताकर जिम्मेदारी से न बचे बल्कि तत्काल फॉगिंग की व्यवस्था की जाए
बीकानेर । बीकानेर में डेंगू के डंक से परेशान नागरिक जिम्मेदारों की उपेक्षा से ज्यादा चिंतित है। इस संबंध में गंगा सागर फाउंडेशन के अध्यक्ष कातेला ने अतिरिक्त मुख्य सचिव व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है। इसमें कातेला ने बताया कि बीकानेर में लगातार डेंगू ओर मलेरिया मरीज बढ़ते जा रहे हैं। मीडिया में लगातार प्रकाशित हो रहा है कि आपकी अधीनस्थ अधिकारी किस प्रकार से लापरवाही पूर्वक इस परिस्थिति को हैंडल कर रहे है जिसकी जानकारी आपको भी है। बीकानेर प्रशासन से बार बार डेंगू, मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने का सीएमएचओ तथा निगम से मांग करने पर बताया जाता है कि मशीन कम है इसलिए नही भेज सकते । अतः आपसे अनुरोध है कि बीकानेर में अतिरिक्त फॉगिंग मशीनों की व्यवस्था कर विभिन्न क्षेत्रो में तत्काल फॉगिंग की व्यवस्था की जाए।इस हेतु जिला प्रशासन एवं सीएमएचओ बीकानेर को निर्देशित करे ताकि बीकानेर के प्रत्येक क्षेत्र में फोगिंग हो सके।
