BikanerExclusiveSociety

समाज सेवी रावत की भावभीनी श्रद्धांजलि से गमगीन हुआ सभागार

बीकानेर। विगत 50 वर्षों से बीकानेर शहर को समर्पित निस्वार्थ भावी, अहम् रहित,जनता के मार्गदर्शक एवं हितैषी लोकप्रिय समाजसेवी स्वर्गीय राम किशोर रावत अब हमारे बीच में नहीं है। यह बीकानेर शहर के लिए एक अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति है| उनकी स्मृति में रोटरी क्लब सभागार में बुधवार सांय को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया|

राम किशोर रावत सरल हृदय, ऊर्जावान, मृदुभाषी एवं हर दिल अजीज व्यक्ति थे| उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी श्रद्धांजलि सभा में शहर की हर उम्र, हर वर्ग, हर धर्म, हर समुदाय के अनेक सामाजिक संगठनों, समितियों, उद्योग संघ, व्यापार संघ,शिक्षण संस्थानों, राजनीति दलों के पदाधिकारियों ने पहुँच कर अपनी मन की संवेदना, भाव रावत साहब के साथ उनके अनुभव एवं स्मृतियों को साझा कर माहौल को गमगीन बना दिया|

भारत विकास परिषद, खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट, के. इ. एम.रोड व्यापार एसोसिएशन, वैश्य महासम्मेलन, रेनबो किड्स स्कूल, शारदा सामाजिक सरोकार एवं शोध संस्थान, उत्तर प्रांत भारत विकास परिषद, यात्री सेवा समिति, श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी,बीकानेर जिला उद्योग संघ, वरिष्ठ नागरिक समिति, शास्त्री नगर रेजीडेंसी सोसाइटी सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय राम किशोर रावत द्वारा शहर में दिये योगदान, प्रयासों, सुविधाओं पर प्रकाश डाला|

श्रद्धांजलि सभा के गमगीन माहौल में सभी उपस्थित महानुभावों, युवा वर्ग के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राम किशोर के पद चिन्हों पर चलने और उनके आदर्शों को अपनाने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *