मध्यावधि सहित अन्य अवकाश निरस्त करने का इस संगठन ने किया पुरजोर विरोध
बीकानेर 13 अक्टूबर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मध्यावधि अवकाश सहित अन्य अवकाश निरस्त किए हैं। इन आदेश का राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) पुरजोर विरोध करता हैं । राजस्थान शिक्षक संघ ( प्रगतिशील ) बीकानेर के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि महाविद्यालयों हेतु अभी हाल ही में मध्यावधि अवकाश घोषित किए गए हैं तो ऐसी स्थिति में विद्यालयों में अवकाश निरस्त करना अनुचित है। ये सरकार का मनमानी करने वाला फरमान है। संगठन इसकी घोर निन्दा कर विरोध करता हैं। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) बीकानेर के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने बताया कि संगठन अतिशीघ्र ही प्रदेश नेतृत्व से परामर्श कर उचित निर्णय कर इसके लिए आगामी कदम उठाएगा।

