BikanerBusinessExclusive

आजादी का अमृत महोत्सव एवं ईपीएफओ के ई नॉमिनेशन को लेकर उद्योग संघ में हुई परिचर्चा

बीकानेर। भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा भविष्य निधि सदस्यों के ई नॉमिशन के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में नियोक्ता एवं भविष्य निधि के सदस्यों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया ।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सहायक भविष्य निधि आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी दुलीचंद के नेतृत्व में परिचर्चा आयोजित हुई।

संगठन के संतोष मीणा ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ई नोमिनेशन के पश्चात भविष्य निधि सदस्य अधिवार्षिता पेंशन एवं मृत्य दावे को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बिल्कुल सरल है । मीणा ने ई नॉमिनेशन से भविष्य निधि के सदस्यों को होने वाले लाभों एवं ई नॉमिनेशन किस प्रकार से किया जाता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति सदस्य रमेश अग्रवाल कालू, हरिकिशन गहलोत, मांगीलाल सुथार आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *