बीकानेर में आज फिर मिलें कोरोना पाॅजीटिव मरीज
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। कल एक मरीज पाॅजीटिव आया था। वहीं आज फिर से कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार सोमवार को दो मरीज रिपोर्ट हुए हैं। ये दोनों पाॅजीटिव आर्मी केन्ट एरिया के हैं। इनमे एक 26 वर्षीय युवक व दूसरा 38 वर्षीय पुरूष है।
इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव मरीज बढ़कर 4 हो गए हैं। द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से अपील करता है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना जरूर करें।
26 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER ARMY CANT 38 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER ARMY CANT BIKANER