BikanerExclusiveHealth

गुलाब गहलोत की 51वीं जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

बीकानेर। शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में कांग्रेसी नेता स्वर्गीय गुलाब गहलोत की 51वीं जयंती पर निःशुल्क हड्डी व दन्त रोग चिकित्सा जांच शिविर हुआ। यह आयोजन गुलाब गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर व फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। फ्लोरल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ पंकज मोहता ने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज किया गया। इस निःशुल्क शिविर में ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉ पंकज मोहता व दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सोनी ने अपनी सेवाएं दी।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में खून की जांच, एक्सरे की सॉफ्टकॉपी व घुटने में दर्द की पीआरपी थेरेपी की सुविधा निःशुल्क की गई। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोगों की जानकारी व मरीजों में नर्व रूट ब्लॉक इंजेक्शन को भी निःशुल्क लगाया गया।
इस अवसर पर आथित्य करने हेतु नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, राजस्थान सेवादल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला, पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन महावीर रांका, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, शहर-जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कोचर, राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव शब्बीर अहमद उपस्थित रहे। इस अवसर पर नारायण झंवर ने बताया कि गुलाब गहलोत एक जीवंत व्यक्तित्व था व गहलोत सामाजिक सरोकार में प्रथम पंक्ति में खड़े मिलते थे। कमल कल्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी आज भी स्वर्गीय गुलाब गहलोत की कार्यशैली को याद करती हैं। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने इस निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर की सराहना करते हुए गुलाब गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट व फ्लोरल हॉस्पिटल परिवार का साधुवाद ज्ञापित क़िया। इस अवसर पर यू.आई.टी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका ने स्वर्गीय गहलोत के चित्र के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुआयना किया। श्रद्धांजलि व निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में पार्षद सुनील गेदर, पार्षद मनोज मेघवाल, मनीष खान, पार्षद अभिषेक गहलोत, महेन्द्र पड़िहार, ऋषिकुमार तंवर, शम्भु पड़िहार, पार्षद पारस मारू, महावीर बिश्नोई, गुलाब गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के सुनील गहलोत, योगेश गहलोत, नरेन्द्र गहलोत, लक्ष्मण गहलोत, पुनीत गहलोत, शिवकुमार गहलोत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *