एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मीरा शाखा ने की 42 बालिकाओं की जांच
बीकानेर। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मीरा शाखा द्वारा मेगा हीमोग्लोबिन एनीमिया जांच शिविर लगाया गया।
संरक्षक शशि चुग ने बताया कि शिविर में शाखा अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल ने रक्त की कमी के कारण एवं उसके निवारण के उपाय बताए।
शिविर में 42 बालिकाओ की जांच की गई व उन्हें निशुल्क दवा एवं गुड़ चना व कढ़ाई का वितरण किया गया।
शिविर का लक्ष्य ऐसी बस्तियां जहां पर कि महिलाएं व बालिकाएं अज्ञानता व अभावों का जीवन जी रही हैं, उन्हें अधिकतम लाभ पहुंचाना है ।
मीरा शाखा की छवि गुप्ता , भारती गहलोत, चन्द्रप्रभा सिंह, रतन गुप्ता, ममता कामरा, रश्मि भंसाली , सीमा शर्मा, ललिता कालरा सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया। शिविर में रियाज़ , सिन्धु शर्मा व चतर सिंह ने रक्त जांच की।