BikanerCrimeExclusive

7200 नशीली टेबलेट सहित तीन गिरफ्तार

बीकानेर। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन
प्रहार’ के अन्तर्गत सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व महावीर
प्रसाद शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत बीकानेर के निर्देशानुसार 9 अक्टूबर को थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह उप निरीक्षक व विकाश कानि, धर्मेन्द्र कानि, नारायण कानि, पवन कानि डीआर अमेदाराम द्वारा दौराने गश्त खारी फांटा सड़क आम एनएच 11 पहुंचा तो एक सफेद रंग की कार नम्बर आरजे 7 सीसी 7883 खड़ी दिखाई
दी व कार के पास ही एक मोटर साईकिल नम्बर आरजे 7 एसडी 0579 खड़ी थी। शक होने पर
कार व मोटर साईकिल को चैक किया तो कार के अन्दर तीन व्यक्ति सवार थे जो बाबर्दी पुलिस को
देखकर घबराने लगे।

कार में व मोटर साईकिल के बैग में कुल 7200 Tramadol HydrochlorideI.P. 100 mg SR Tablets Radol 100 Tablets रेडोल-100 मिली। जिसमें गोलियां जब्त कर मुल्जिमान 1. हरीकिशन पुत्र प्यारेलाल जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी भुट्टो का कुआं पुलिस थाना पुगल जिला बीकानेर 2. भागीरथ पुत्र मंगलाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी 2 ए.पी.एम पुलिस थाना अनूपगढ जिला श्री गंगानगर 3. सुरेन्द्र सिंह पुत्र आसुसिंह
जाति राजपूत (राठोड़) उम्र 41 साल निवासी सेउआ पुलिस थाना राजगढ़ जिला चुरू को जरिये गिरफ्तार कर उक्त तीनों मुल्जिमानों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया ।

अग्रीम अनुसधान बलबंत राम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बज्जु द्वारा किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *