पाइप लाइन फटी, इमारत दरकी
बीकानेर । शहर में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पेयजल लीकेज के चलते इमारतों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इलाके के निवासी जिम्मेदारों तक शिकायत कर चेता भी रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा ही कुछ गोगगेट से बड़ा बाजार जाने वाली रोड पर हो रहा है। इलाके के एम सी जैन ने व्हाटस अप पर जानकारी दी कि गोगगेट से बड़ा बाजार जाने वाली रोड पिछले तीन-चार दिन से बन्द होने से आम जनता व मोहल्लेवासी परेशान हो चुके हैं। जिम्मेदारों द्वारा इस संबंध में कोई उपाय अभी तक नहीं किया गया है। जैन ने बताया कि इलाके की सड़क धंस रही है और तीन मकानों में काफी दरारें आ गयी है। सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन फटी होने की वजह से यह नुकसान हो रहा है। सप्लाई व नाली का पानी सड़क को अंदर से खोखला कर चुका है। इससे आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंच रहा हैं। उनमें दरारें चल चुकी है। ऐसे में समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।