BikanerExclusiveHealth

राजकीय डिस्पेंसरी नंबर 6 के भवन का होगा पुनर्निर्माण

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला की अभिशंषा पर डीएमएफटी के तहत 92 लाख रुपए स्वीकृत

बीकानेर, 8 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री तथा बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बी. डी. कल्ला की अभिशंषा पर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) कोष के तहत राजकीय डिस्पेंसरी नंबर 6 के पुनर्निर्माण के लिए 92 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
डॉ. कल्ला ने बताया कि नत्थूसर गेट के बाहर स्थित राजकीय डिस्पेंसरी नंबर 6 का वर्तमान भवन जर्जर अवस्था में है तथा आवश्यकता की तुलना में अपर्याप्त है। इसके मद्देनजर बीकानेर के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में इसी वर्ष अप्रैल में आयोजित डीएमएफएटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस डिस्पेंसरी के वर्तमान भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की अभिशंषा की गई थी। इसके लिए 92 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। डॉ. कल्ला ने बताया कि यह डिस्पेंसरी शहरी क्षेत्र में स्थित है तथा यहां लगभग 250 का दैनिक आउटडोर है। ऐसे में यहां नया भवन बनने से शहरवासियों के लिए चिकित्सा सुविधा में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नया भवन डिसपेंसरी के नॉर्म्स के अनुरूप बनाया जाएगा। इसमें ओपीडी कक्ष, वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन कक्ष सहित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *