विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर की नवीन कार्यकारणी का विस्तार
– 8 उपाध्यक्ष,3 महामंत्री,4 सचिव,4 जिलामंत्री,1 आईटी प्रभारी एवं चार प्रकोष्ठ सहित 10 कार्यकारिणी सदस्यों का मनोयन
बीकानेर। विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित की स्वीकृति तथा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा की अनुशंसा से युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल द्वारा युवा प्रकोष्ठ शहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।
समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव को देखते हुए संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल द्वारा युवा प्रकोष्ठ शहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रघुवीर उपाध्याय, गोपालकृष्ण व्यास,महेश ओझा (MK),विजय श्रीमाली,मनीष जोशी,विजय ओझा,मोहित जाजड़ा को (शहर उपाध्यक्ष),लक्ष्मण उपाध्याय, अरविंद व्यास -राजा (महामंत्री),मयंक जोशी,दीपक गालरिया, दीपक भोजक,अनुराग आचार्य (जिला सचिव) ,पुखराज पाईवाल, करण जोशी दिलीप जोशी,जिंतेंद्र व्यास,पीयूष जोशी को (जिला मंत्री),नरेश शाकदीपिय (आईटी प्रभारी),प्रकाश पारीक (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ), भेरूरत्न सारस्वत (खेलकूद प्रकोष्ठ), नारायण शर्मा एवं जिंतेंद्र भादाणी को (महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख) दायित्व पर मनोयन किया गया है।
युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री हेमन्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम संगठनात्मक बैठक 10 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे नयाशहर स्थित बेसिक पी.जी.महाविद्यालय के सभागार में आयोजित की गई है जिसमें आगामी गतिविधियों को विधिवत रूप से संचालित की जा सकें।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक पारीक, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ मीना आसोपा, कोषाध्यक्ष धनसुख तावनियां, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रामपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास,महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा,नारायण पारीक,वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, शहर जिलाध्यक्ष सुनिता पारीक,युवा प्रदेश सचिव अरुण कल्ला ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई तथा समाज व संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही।