पुनीत कुमार रंगा बीकाणा सृजन सम्मान ( युवा ) से होंगे सम्मानित
बीकानेर 7 अक्टूबर। बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम संस्था की ओर से नगर के होनहार युवा कवि पुनीत कुमार रंगा का सम्मान समारोह 10 अक्टूबर को शाम 5:15 बजे महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी, नागरी भण्डार, स्टेशन रोड, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें बीकाणा सृजन सम्मान (युवा) से सम्मानित किया जाएगा।
कला संगम के संस्थापक अध्यक्ष शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ आलोचक डॉ. उमाकांत गुप्त करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्दू के वरिष्ठ शाइर मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफ़ी होंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिंदी एवं व कवि-गीतकार निर्मल कुमार शर्मा होंगे।
कार्यक्रम में युवा कवि पुनीत कुमार रंगा अपनी चुनिंदा रचनाओं का वाचन करेंगे। ज्ञातव्य है कि कवि पुनीत कुमार रंगा के दो राजस्थानी कविता संग्रह “मुगत आभौ” और “लागी किण री नज़र” नाम से प्रकाशित हो चुके हैं। पुनीत कुमार रंगा राजस्थानी भाषा के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी कविताओं तथा कहानियों का सृजन करते रहे हैं जो अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। रंगा बीकानेर नगर निगम साहित्य सम्मान, कागद सम्मान (युवा), राष्ट्रीय विशिष्ट साहित्यकार सम्मान सहित कई साहित्यिक और सामाजिक संस्थाओं से पुरस्कृत एवं सम्मानित हुवे हैं । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नासिर जैदी करेंगे।