एसबीआई से संचालित पुलिस कार्मिकों के पारिवारिक सदस्यों को सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम कल
– पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार करेंगे शुभारंभ
– भारतीय स्टेट बैंक जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम.एम.एल पुरोहित होंगे साथ
बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक एवं पुलिस प्रशासन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित आरसेटी परिसर, बीकानेर में अल्प आय पुलिस कार्मिको के परिवार के सदस्यों हेतु प्रस्तावित सिलाई कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 7 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार द्वारा किया जाएगा । भारतीय स्टेट बैंक जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम.एम.एल पुरोहित ने बताया की उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक अपने सामाजिक उतरदायित्व के अंतर्गत 30 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ।
इस कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार एव पुलिस कार्मिको के वेलफेयर से लम्बे समय से कार्यरत आईजी प्रफुल्ल कुमार की पत्नी वर्षा ने बताया कि आमजन की सुरक्षा में लगे अल्प आय पुलिस कार्मिकों के परिवार की आजीविका की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम बैंक के द्वारा संचालित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में वर्षा एवं सीमा त्यागी एसोसिएट प्रोफेसर, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की प्रमुख भूमिका रही है ।
प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाने हेतु कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वंय पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार होंगे । उप महाप्रबन्धक सुशील कुमार ने बताया की उपरोक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण पश्चात बैंक द्वारा स्वंय का स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार लाभार्थियों को ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी । सरकार की पात्रता अनुसार सामाजिक सुरक्षा तथा बैंकिंग सुविधा से भी प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा ।
मुख्य प्रबन्धक पुरोहित ने बताया की वर्षा काफी समय से सामाजिक सरोकार के कार्य से जुडी हुई है तथा इस कार्य को क्रियान्वित करने में प्रमुख भूमिका रही है। इस कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में एल.सी वर्मा ने बताया की 30 दिवसीय कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री, मशीन टूल किट एवम् डे- बोर्डिंग की व्यवस्था रहेगी जिसका समस्त खर्च भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वहन किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को लाने व ले जाने हेतु व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी ।
निदेशक
आरसेटी बीकानेर