BikanerExclusiveHealth

मिशन अगेंस्ट डेंगू : कार्यालयों व शिविर में बंद करवाई मच्छरों की फैक्ट्रियां

बीकानेर, 05 अक्टूबर। मिशन अगेंस्ट डेंगू के तहत डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में गठित दल द्वारा बीएसएफ कैंपस, एसीडी कार्यालय, जयपुर रोड़ स्थित एलआईसी कार्यालय, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पब्लिक पार्क ब्रांच परिसर व प्रशासन शहरों के संग शिविर के आस-पास एंटी लार्वा गतिविधियाँ करते हुए बड़ी तादाद में पनप रहे मच्छरों के लार्वा नष्ट कर जन जागरण किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारीयों ने कार्यालय कर्मियों व आम जन से अपने घर व आस-पास मच्छरों की रोकथाम की अपील की तथा शहर में इस मिशन को गति देने हेतु अधिकारीयों से विमर्श किया। स्वास्थ्य विभाग के दल में शामिल एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रतापसिंह व अशोक व्यास द्वारा सघन एंटी लार्वा गतिविधियाँ करते हुए मच्छरों की फेक्ट्रीयों को बंद करवाया गया। डॉ. वर्मा ने आम जन को हिदायत दी कि वे किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा मच्छर मारने का इंतजार करने की बजाय इस आसान से कार्य को नियमित रूप से स्वयं करें। पशुओं की पानी की कुण्डियों में खाद्य तेल डाला गया और हर सप्ताह इसे दोहराने का संकल्प दिलाया गया।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिले भर में एंटी लार्वा गतिविधियां की जा रहीं हैं। प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी व उपकेन्द्र को अपने-अपने क्षेत्र में मच्छरों की फेक्ट्रियां बंद करवाने के लिए पाबन्द किया गया है। जिले भर में 100 से ज्यादा स्वास्थ्य दल प्रतिदिन मच्छरों की रोकथाम में लगे हैं। इनके द्वारा गत सप्ताह 12,692 घरों का सर्वे किया गया। इनमें 1,858 घरों में मच्छरों के लारवा पाए गए, कुल 22,712 साफ पेयजल पात्रों व स्थानों में टेमीफोस डलवाया गया, रूके हुए गंदे पानी के 584 स्थानों पर एमएलओ डाला गया। सर्वे के दौरान कुल 668 व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाए गए जिन्हें रेफर कर स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच करवाई गई।

एंटी लार्वल एक्टिविटी
सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश चाहर के अनुसार मच्छरों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका होता है एंटीलार्वल एक्टिीविटी, जिसके तहत् मच्छरों को पनपने से ही रोक दिया जाता है। इस क्रम में गंदे पानी के इकट्ठा होने पर एमएलओ/काला तेल/पाइरेथ्रम छिड़काव, साफ पानी के तालाबों पर बीटीआई, पेयजल में टेमीफोस, खाद्य तेल, घरों में पाइरेथ्रम स्प्रे तथा जल स्त्रोंतो में मच्छर का लार्वा खाने वाली गम्बूशिया मछली डलवाने का कार्य जोरों पर है। मिशन अगेंस्ट मलेरिया को और गति देने के लिए आम जन को इस मुहीम से जुड़ते हुए एंटी लार्वा गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें बर्तन साफ करने वाले झामे से रगड़ कर, साफ कर व सुखाकर मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट कर पुनः भरा जाये। कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि हेतु भी यही प्रक्रिया अपनानी जानी चाहिए। इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड़-टायर इत्यादि को हटाकर पानी इक्कठा होने से रोका जाये। पानी की टंकी एवं अन्य बर्तनों को ढंक कर रखा जाये जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सकें।

जिले को मिली 30,000 कोविशील्ड डोज

बीकनेर। बीकानेर शहर में बुधवार को पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 17 सत्रों में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण। एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड रहेगी उपलब्ध।

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण। मिलिट्री हॉस्पिटल में होगा कार्यस्थल संबंधी सत्र। 141 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *