परिवार का सहयोग मिले तो महिलाओं को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता- सुलोचना
– शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर ने कॉलेज व्याख्याता सुलोचना शर्मा को किया सम्मानित
बीकानेर । शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति बीकानेर द्वारा सूर्य प्रतिष्ठान सभागार नागौर में कालेज लेक्चरर सुलोचना शर्मा को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नागौर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने की । मुख्य अतिथि दूरसंचार पूर्व महाप्रबंधक महेश भोजक थे । विशिष्ट अतिथि शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा, प्रांतीय महासभा के महासचिव संजय शर्मा व वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा दत्त भोजक थे । दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का माल्यार्पण व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया । महेश भोजक ने समिति की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस वर्ष 7 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 245000.00 रू की छात्रवृति प्रदान की । आर के शर्मा ने कहा कि समिति तीन वर्षों से ऐसे कार्यक्रम कर छात्रों को प्रोत्साहन दे रही है । संजय शर्मा ने महासभा द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन करती है । दुर्गा दत्त भोजक ने कहा की इस वर्ष शिक्षक सम्मान के लिए सुलोचना शर्मा का चयन किया गया । सुलोचना शर्मा ने कहा कि यदि परिवार का सहयोग मिले तो महिलाओं को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता । अपनी उपलब्धियों के लिए अपने सास ससुर सहित सभी परिजनो को श्रेय दिया । कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी दिलीप भोजक ने किया । आभार उम्मेर राज शर्मा ने ज्ञापित किया । समारोह में घनश्याम कुवेरा, श्याम कुवेरा, गोपाल लल्लड़, राज कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, बजरंग कुवेरा, अखिलेश शर्मा, बजरंग शर्मा, सुनील जांगला, नरेन्द्र कुवेरा, राजेश शर्मा, पार्षद विशाल शर्मा, प्रतिभा शर्मा, मधुबाला, वंदना शर्मा, मुन्नी देवी, किरण शर्मा सहित अनेक गणमान्य व मातृशक्ति उपस्थित थीं ।