BikanerEducationExclusive

इग्नू की प्रवेश आवेदन फार्म की तिथी बढने के सम्बन्ध में

बीकानेर । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्र जुलाई-2021 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है। इग्नू अध्ययन केन्द्र, बीकानेर के संस्था प्रधान डॉ अनन्त जोशी ने बताया कि इग्नू के नवीन प्रवेश आवेदन फार्म की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2021 से बढाकर 11 अक्टूबर 2021 कर दी गई है । यह प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन इग्नू की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर भी उपलब्ध है। इग्नू भारत का ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा दूरस्थ विश्वविद्यालय है, जो घर बैठे दूरस्थ शिक्षा पद्धति से गुणात्मक दृष्टि से उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। इग्नू के द्वारा कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुख के कई पाठ्यक्रमों का भी संचालन किया जा रहा है। इग्नू के समस्त पाठ्यक्रम अन्य विश्वविद्यालय के समकक्ष एवं पूर्ण रूप से मान्य है।
समन्वयक डॉ रीतेश व्यास ने बताया कि सत्र् जुलाई 2021 में SC/ST के छात्रों को बैचलर डीग्री, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र सहित 84 पाठयक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। जिसकी सूची इग्नू की साइट पर जारी की जा चुकी है। विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ 10वीं, 12वीं की अंक तालिका की छाया प्रति व जाति प्रमाण-पत्र को प्रमाणित कर लगानी होगी तथा आधार कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा । डॉ व्यास ने बताया कि प्रवेश लेने की सारी प्रक्रिया ऑन लाईन है एवं विद्यार्थियों की सुुविधा हेतू जय नारायण व्यास कॉलोनी अध्ययन केन्द्र (2305) B.J.S. Rampuria Jain law College में एक विद्यार्थी हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया हैै जो प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *