कारोबारियों ने जानी दाल इंडस्ट्री में लगने वाली आधुनिक मशीनों की कार्य प्रणाली

बीकानेर । ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन की साधारण सभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग 26 सितंबर को इंदौर में हुई। बैठक का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में राजस्थान बीकानेर से मोहन उद्योग के प्रमुख अशोक वासवानी तथा राजकोट गोधरा, दाहोद जलगांव, जबलपुर के अलावा जावरा सहित अनेक राज्यों व शहरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने अपने अपने राज्य की कारोबारी कठिनाइयों से सभा को अवगत कराया। इस दौरान दाल इंडस्ट्रीज में लगने वाले उपकरण आधुनिक मशीन के निर्माता नॉर्थ इंडिया कंप्रेसर कंपनी नई दिल्ली द्वारा बेस्ट क्वालिटी के ड्रायर मशीन तथा दाल बनाने के लिए अन्य उपकरण क्लीनिंग प्लांट कलर शाॅर्ट एक्स मशीन आदि के विषय में संपूर्ण जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया।

