कर्मचारियों को बेहतर हित लाभ मिले इसके लिए आयोजित हो जागरूकता शिविर
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा उनके गृहक्षेत्र बीकानेर में कार्यरत कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा प्रदान किये जाने वाले हितलाभों की जानकारी प्रदान करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में किया गया ताकि बीकानेर के कर्मचारियों व नियोक्ताओं को जानकारी के अभाव में हितलाभों से वंचित नहीं होना पड़े । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में अभी भी कई क्षेत्रों में कर्मचारियों का पंजीकरण नहीं हो पाया है जिससे कर्मचारियों को हित लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है इस हेतु मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विभाग के अधिकारियों को बीकानेर क्षेत्र में संस्थाओं व कर्मचारियों का सघन सर्वे करवाकर जगह जगह जागरूकता केम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को पंजीकृत करवाने के निर्देश प्रदान किये | महापोर सुशीला कंवर ने बताया कि विभाग को कर्चारियों के पंजीकरण हेतु औद्योगिक क्षेत्रों के साथ साथ शहर के भीतरी भागों में कार्यरत कर्मचारियों तक पहुंच कर कर्चारी हितलाभों से अवगत करवाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने ईएसआई के नये भवन निर्माण से पूर्व पुरानी बिल्डिंग में ईएसआई अस्पताल शुरू करवाने, वर्तमान में स्वीकृत 30 बैड के अस्पताल को पुरजोर प्रयास से 100 बैड का अस्पताल स्वीकृत करवाने, खारा औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी खुलवाने की मांग करते हुए जागरूकता शिविर लगवाने का निवेदन किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कोविड महामारी के समय जिन बीमितों की मृत्यु हो गयी थी उनके परिजनों को कोविड राहत योजना के तहत मासिक पेंशन के रूप में स्वीकृति पत्र जारी किये गए। इस अवसर पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक निदेशक संत कुमार पांडे, उपनिदेशक रमेश राय, प्रबंधक गंगासिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हीरालाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे और कर्मचारी हितलाभों से अवगत करवाया। इस अवसर पर सुभाष मित्तल, वीरेंद्र किराडू, शिवरतन पुरोहित, श्रीधर शर्मा, किशन मूंधड़ा, राकेश धायल, विनोद जोशी, मनीष तापड़िया, किरण मूंधड़ा, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, भंवरलाल चांडक, प्रेम सिंह, सुरेंद्र राजपुरोहित सहित अनेक नियोक्ता एवं कर्चारियों ने भाग लिया।