रीट परीक्षा में हाइटेक चप्पल से नकल, 5 गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने रीट की परीक्षा में नकल कराने वाले एक बड़े रैकेट को धरदबोचा है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इस रैकेट में 25 जोड़ी हाइटेक चप्पलें तैयार की थी। इसे ब्ल्यूट्रूथचिप से कनेक्ट करके नकल कराने की योजना थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस रैकेट के सरगना के खास मदनलाल को सबसे पहले देर रात पकड़ा। इसके बाद मास्टर माइंड तुलसाराम को धर दबोचा। इसके साथ ही धरपकड़ का दौर शुरू हुआ, जिसमें पांच गिरफ्त में आए। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। इस रैकेट की निशानदेही पर नागौर के किशनगढ़ से भी एक गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में यह सामने आया है कि इस रैकेट ने प्रदेश भर में 25चप्पलें भेजी थीं। इनमें से सात के बीकानेर में ही होने का सुराग मिला है। पुलिस की नजर परीक्षा होने के बाद निकलने वाले परीक्षार्थियों पर है।