वूलन कार्पेट, दाल, नमकीन, रसगुल्ले जैसे उत्पादों का मेगा एक्सपोर्ट काॅन्क्लेव 24 को
– निर्यात उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 सितंबर से 26 सितंबर तक वाणिज्य सप्ताह कार्यक्रम के तहत संपूर्ण देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत राजस्थान में जयपुर एवं बीकानेर का चयन किया गया है। वाणिज्य सप्ताह के तहत बीकानेर जिले में 24 सितंबर 2021 को मेगा एक्सपोर्ट काॅन्क्लेव का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर औद्योगक क्षेत्र रानीबाजार में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है | इस आयोजन में बीकानेर के निर्यातकों द्वारा अपने द्वारा निर्मित उत्पाद जिनका निर्यात किया जाता है को एक छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा । जिसमें वूलन, कार्पेट, दाल, नमकीन, रसगुल्ले, सिरेमिक्स, ग्वार गम, मूंगफली आदि उत्पादों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव के आयोजन के अंतर्गत निर्यातकों को प्रोत्साहन देने तथा नए निर्यातकों को जोड़ने एवं उन्हें आयात निर्यात पंजीयन में आने वाली समस्याओं को निराकरण करने के प्रयास किये जाएंगे। इससे बीकानेर जिले में निर्यात को नई दिशा मिलेगी और इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे बीकानेर में निर्यात का अच्छा माहौल बनेगा।