ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला का संशोधित कार्यक्रम जारी
बीकानेर, 21 सितंबर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का संशोधित यात्रा कार्यक्रम जारी किया गया है।
इस कार्यक्रम के अनुसार डॉ. कल्ला मंगलवार को रात्रि 8.20 बजे सूरतगढ़ से रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर बुधवार को सुबह 5.55 बजे जयपुर पहुंचेंगे।
गुरुवार को आएंगे उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
श्रीकोलायत में 40 करोड़ की लागत से नवीनीकृत सड़कों का करेंगे लोकार्पण
बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बुधवार रात्रि 9.45 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर गुरूवार प्रातः 4.20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
उच्च शिक्षामंत्री भाटी गुरूवार को प्रातः 9 बजे राजकीय वाहन द्वारा बीकानेर से प्रस्थान कर कोलायत जाएंगे तथा पंचायत समिति कोलायत और बज्जू क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 40 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 200 किलोमीटर लम्बी नवीनीकृत सड़कों एवं कोलायत रेनोवेटेड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस का लोकार्पण करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी दोपहर 2 बजे श्रीकोलायत के पंचायत समिति सभागार में प्रशासन गांवों के संग अभियान की कार्य योजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय एवं कोलायत के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक बुधवार को
बीकानेर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक बुधवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान औद्योगिक रासायनिक अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन एवं निष्पादन, पॉलिथीन बैग उपयोग पर रोकथाम और हॉस्पिटल एवं अन्य संस्थानों में प्लास्टिक कचरा बायो वेस्ट डिस्पोजल सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक ने दी।
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 29 को
बीकानेर। जिला स्तर पर बाल संरक्षण के लिए गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 29 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने बताया कि संबंधित विभागों को अपनी कार्यवाही से सम्बंधित सूचनाएं 27 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध करवानी होगी। इसके अतिरिक्त बैठक में विभाग की प्रगति रिपोर्ट भी साथ लानी होगी।